vijay shankar

पटना : आज अपराह्न में बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रांगण में
चैम्बर के भूतपूर्व अध्यक्ष स्वo खेमचंद चौधरी कि 49वीं पुण्य तिथि के अवसर
पर सदस्यों एवं उनके परिजनों ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके
व्यक्तित्व एवं कीर्तित्व को याद किया I
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए
बताया कि स्वo चौधरी 14 जनवरी 1975 को चैम्बर कि ओर से जरुरतमंदों के
बीच कम्बलों का वितरण करने कार से दरभंगा जा रहे थे उसी क्रम में रस्ते में
कार दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गयी थी I उस समय से लगातार 14 जनवरी
को उन्हें याद किया जाता है I
पटवारी ने बताया कि स्व० चौधरी चैम्बर के काफी सक्रिय सदस्यों में से
थे और चैम्बर के महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष के पद को
सुशोभित किया था I
श्रद्धाजलि सभा में पूर्व अध्यक्ष पीo केo अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष शंकर,
महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय के साथ-साथ मुकेश जैन, एनo केo ठाकुर, राजा
बाबू गुप्ता, अजय कुमार, राकेश कुमार, पवन भगत, सावल राम द्रोल्लिया,
श्याम सुन्दर हिसारिया, विकास कुमार, आलोक पोद्दार, गणेश खेमका, मुकेश
कुमार, उमा शंकर, एo एमo अंसारी, राजेंद्र अग्रवाल, विकास कुमार एवं स्व०
चौधरी के परिजन अमर चौधरी, उत्तम चौधरी, प्रीती चौधरी, डॉo सी०
केo खंडेलवाल तथा पूनम खंडेलवाल सम्मिलित हुए I

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *