जयंती पर याद किए गए फुले, भाजपा को हराने का संकल्प
ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी
नव राष्ट्र मीडिया
पटना 11 अप्रैल
भारत में सामाजिक समानता की लड़ाई के योद्धा ज्योतिराव फुले की 197 वीं जयंती पर आज भाकपा- माले ने संविधान और लोकतंत्र बचाने के संकल्प के साथ पूरे राज्य में कार्यक्रम का आयोजन किया.
राजधानी पटना में दारोगा राय पथ स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. जिनमें पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, शशि यादव, केडी यादव, अभ्युदय, आर एन ठाकुर, एस के शर्मा, जितेंद्र कुमार, अनुराधा देवी, पन्नालाल, कृष्ण कुमार सिन्हा, विभा गुप्ता आदि उपस्थित थे.
का. धीरेंद्र झा ने इस मौके पर कहा कि ऐसे दौर में जब भारतीय गणराज्य की संवैधानिक बुनियाद पर गंभीर हमले हो रहे हैं और दमनकारी सामंती और पितृसत्तात्मक मूल्यों के पुनरुत्थान का माहौल बनाया जा रहा है, फुले के संदेश और भी ज्यादा प्रासंगिक और हौसला बढ़ाने वाला है. हमे फुले की क्रांतिकारी विरासत से ताकत और प्रेरणा लेने की जरूरत है. उनके विचारों को आत्मसात करें और संविधान और भारत के लोकतांत्रिक भविष्य की रक्षा के लिए पूरे समर्पण और ताकत से काम करने की जरूरत है.
उन्होंने यह भी कहा कि यह जयन्ती ऐसे समय हो रही है जब देश मे चुनाव हो रहा है. लोकतंत्र को खतम करके देश में तानाशाही कायम करने वाली भाजपा सरकार को परास्त करना ही ज्योतिबा फुले को सही अर्थों में याद करना होगा.
माले नेता ने कहा कि भाजपा आज बराबरी का संदेश देने वाला संविधान एवं लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है. मौलिक अधिकार पर हमला कर रही है. धर्म के नाम पर लोगों में विभेद पैदा करने पर तुली है. ऐसे में ज्योतिबा फुले से प्रेरणा लेकर “भाजपा हटाओ -देश बचाओ! लोकतंत्र बचाओ- संविधान बचाओ” का संकल्प लेकर 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के अभियान को तन-मन-धन से सहयोग करना है.