बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 31 में तृणमूल कांग्रेस को टॉस जीतकर विजई होना पड़ा है। इसकी वजह है कि यहां तृणमूल और माकपा दोनों ही उम्मीदवारों को बराबर संख्या में लोगों ने मतदान किया है। यहां से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार आशा प्रसाद और माकपा उम्मीदवार तनुश्री रॉय के बीच कांटे की टक्कर हुई। दोनों को ही 2358 वोट मिले हैं। पुनर मतगणना में भी दोनों के वोट बराबर थे। इसके बाद मतदान कर्मियों ने दोनों की सहमति से टॉस किया। इसमें तृणमूल उम्मीदवार की जीत हुई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेखा कुमारी शर्मा को मात्र 1002 लोगों ने मतदान किया है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि टॉस करने की व्यवस्था बहुत पहले से रही है। पहले के जमाने में 10 पैसे के सिक्के से टॉस होता था। लेकिन अब यह प्रक्रिया बदल दी गई है। आज कागज के दो टुकड़े लेकर एक पर तृणमूल उम्मीदवार का और दूसरे पर माकपा उम्मीदवार का नाम लिखकर एक बर्तन में रखा गया था। उसके बाद एक मतगणना कर्मी ने बर्तन के अंदर से एक कागज का टुकड़ा निकाला जिसमें तृणमूल उम्मीदवार का नाम था।