अस्पताल लें जाते समय वृद्ध कि रास्ते में मौत हो गई
अरवल । सदर थाना क्षेत्र के जिए उच्च विद्यालय के पास एनएच 139 पर सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी हालत में लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उन्हें मृत घोषित किया गया. मृतक का नाम गिरजा पासवान है. जो वासिलपुर का रहने वाला है. मृतक अजय पासवान सड़क पार कर रहा था. तभी ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिसके कारण अस्पताल जाते जाते रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष शंभू पासवान पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.