आक्रोशित लोगों ने मुआबजे के लिए सुल्तानगंज देवघर सड़क को किया जाम
मनीष कुमार
मुंगेर : ट्रक ने तीन युवक को कुचल दिया जिसमें एक की मौत हो गयी और दो घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीँ आक्रोशित लोगों ने मुआबजे के लिए सुल्तानगंज देवघर सड़क को किया जाम कर दिया । मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया । घटना तारापुर थाना क्षेत्र के रनगांव की है ।
तारापुर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग में रणगॉव चौक के पास देर शाम ट्रक के चपेट में आने से एक बीस वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहॉ चिकित्सक के द्वारा ईलाज किया जा रहा है । घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया । घटना से आक्रोषित लोगों द्वारा सुल्तानगंज -तारापुर मुख्य मार्ग को रणगांव के पास एक घंटे तक जाम कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही तारापुर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुच कर जाम को हटाने का प्रयास किया लेकिन जाम करने वाले मुआवजे की मांग कर रहे थे । जाम की सूचना के बाद तारापुर के अंचलाधिकारी वंदना कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार के द्वारा मृतक परिवार को आश्वस्त किया कि आप घटना के बाबत सभी कागजात जमा करें । आपदा के तहत मिलने वाली राशि सरकार के द्वारा आपको दी जायेगी । घटना में जिस युवक की मौत हुयी उसकी पहचान गाजीपुर के बिचला मोहल्ला निवासी मुन्ना उर्फ इमरान के रूप में बताया गया है जबकि दो घायल युवक में एक नबाब एवं दूसरा युवक इमरान के रूप में पहचान की गयी है । घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियां ने बताया कि रणगॉव चौक के पास सुधा पार्लर से चाय पीकर उक्त तीनों युवक अपने घर गाजीपुर के लिए निकल ही रहा था कि सुल्तानगंज से तारापुर की ओर तेज गति से आ रही बीआर28ई 5216 नंबर के ट्रक ने एक युवक को कुचल डाला जिसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि दो युवक दूर जा गिरे जिससे वो घायल हो गये ।
वहीँ मौके पर पहुंची तारापुर अंचलाधिकारी वंदना कुमारी ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है जबकि दो अन्य युवक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया की ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। बताया की मुआबजे को लेकर मृतक के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया था हमने आश्वाशन दिया है प्रॉपर डेकोमेंट दें आपदा के तहत जो भी कानून होंगे उसके अनुरूप मुवाबजा दिया जायेगा जिसके बाद जाम हटा दिया गया।