विजय शंकर
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने अमेरिकी संसद पर हुए हिंसक हमला के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को ज़िम्मेवार ठहराते हुए अविलंब उनको बर्खास्त करने की मांग की है । साथ ही सत्ता हस्तांतरण करने के लिए विश्वस्तरीय दवाव बनाने की अपील की है ।
उन्होंने कहा कि वहाँ की घटना पूरी दुनिया के लोकतंत्र पर करारा तमाचा है । हालाँकि हाल के कुछ वर्षों में दुनिया के कई देशों में लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनी गई सरकारों के द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला किया जा रहा है। यह एक विश्वव्यापी साज़िश भी हो रही है कि दुनिया की सबसे बेहतरीन राजनैतिक व्यवस्था व लोकतंत्र के इस ख़ूबसूरत ढांचे को ध्वस्त किया जाए तथा फिर से दुनिया में साम्राज्यवादी एवं पूँजीवादी ताक़तों को मजबूत किया जाए ।
जाप के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरेराम महतो ने अमेरिकी घटना को लोकतंत्र के लिए काले अध्याय की संज्ञा दी है और कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को अपनी हार स्वीकार कर लेना चाहिए और समर्थकों को भी समझाना चाहिए न कि उन्हें भड़काना चाहिए । उन्होंने कहा कि अब सत्ता सौपने में ट्रंप को देर नहीं करनी चाहिए ।