बलराम कुमार
सुपौल । सुपौल जिला के बीरपुर अनुमण्डलोय मुख्यालय अंतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर कुशवाहा राईस मिल में लगी वाहन से भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी और दो कारोबारी की गिरफ्तारी भी की गयी।
ASP, रामानंद कौशल, ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ट्रक में लदी है जो दूसरे राज्य से लाई गई है। अभी राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर कुशवाहा राईस मिल में लगी है। ट्रक में लदी अंग्रेजी शराब को खाली कर कहीं ओर ठिकाने लगाने के फिराक में लोग लगे है।
सूचना मिलते हीं तत्तपरता दिखाते हुए ASP रामानंद कौशल एवं राघोपुर SHO, रजनीश केशरी,ने पुलिस बल के साथ दौलतपुर कुशवाहा राईस मिल पहुंचकर छापेमारी कर घर दबोचा। गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी में एक प्रकाश रंजन यादव, ग्राम चतुर्भुज पिपराही वार्ड नं0-12,थाना लोकहा जिला-मधुबनी का रहने वाला है।
वहीं दूसरा कारोबारी विकाश यादव,दौलतपुर वार्ड नं0 -05,थाना राघोपुर जिला-सुपौल का रहने वाला है।
जब्त में एक कारगो ट्रक,एक कार, दो मोटरसाइकिल, के साथ कुल-1852,500,ली0 शराब बरामद किया गया है।