विस्फोट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, छापेमारी अभियान अब भी जारी
रांची ब्यूरो
चाईबासा । चाईबासा जिले के डरकला में नक्सलियों ने गुरुवार की सुबह लैंड माइन ब्लास्ट करके दो पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया जबकि इस विस्फोट में 3 जवान और गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्घहें बेहतर इलाज के लिए हेलीकाफ्टटर से रांची भेजा गया है । घटना की पुष्टि झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने की है और बताया कि विस्फोट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जो अब भी जारी है । घायलों को बचाने के लिए एयर लिफ्ट करके हेलीकाफ्चीटर से रांची ले जाया गया है ।
जानकारी के मुताबिक सभी पांचों जवान झारखंड के उसी नक्सली इलाके में तैनात थे । डीजीपी नीरज सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद तुरंत डीआईजी राजीव रंजन सिंह, एसपी अजय लिंडा समेत पूरे पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है । घटना तब हुई जब एसाल्ट 11 के जवान व सीआरपीएफ के जवान चौकसी पर निकले थे और घाट लगाकर नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया ।
अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है । जानकारी के मुताबिक झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवान उस नक्सल विरोधी अभियान में लगे थे और विस्फोट की घटना चाईबासा के पास डरकला आज सुबह हुई जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई । सभी घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची का खेलगांव में भेजा गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है । छापेमारी अभियान अब भी जारी है ।
शहीद जवान
1. कांस्टेबल हार्डवर शाह (पलामू) एजी 11 (जेजे)
2. कांस्टेबल किरण सुरीन (सिमडेगा) एजी 11 ( जेजे)
घायल की सूची
1. हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार पंडित (गोड्डा) एजी 11(जेजे)
2. कांस्टेबल दीप टोपनो (खूंटी) एजी 11 (जेजे)
3. कांस्टेबल निक्कू उरांव (लातेहार) एजी 11(जेजे)