वंदे मातरम के जयघोष से गूंजता रहा मिर्जा बिगहा गाँव
अरवल:-भारत माता की जय,वंदे मातरम, जबतक सूरज चांद रहेगा उमाकांत तेरा नाम रहेगा…………….सरीखे गगन भेदी नारों से गूंजता रहा मिर्जा बिगहा गांव का इलाका जैसे ही भारतीय सेना के जवान उमाकांत कुमार का पार्थिव शरीर मिर्जा बीघा गांव पहुंचा तो एक तरफ जहां जय घोष गूंजता रहा तो दूसरी तरफ शहीद जवान के परिजनों का चीत्कार मानो मिर्जा बिगहा गांव में मातम का माहौल कायम हो गया बताते चलें कि गोवा में तैनात भारतीय सेना के जवान उमाकांत कुमार का निधन विगत दिनों ड्यूटी के दौरान तबियत खराब हो जाने के कारण हो गई थी हालांकि जैसे ही उनके निधन की खबर मिर्जा बिगहा गांव में पहुंचा तो मानो शोक की लहर दौड़ गई और गांव के लोग उनके पार्थिव शरीर का इंतजार करने लगे वही सोमवार की देर शाम शहीद भारतीय सेना के जवान का पार्थिव शरीर मिर्जा बिगहा गांव पहुंचा जहां लोगों ने भारत माता की जय वंदे मातरम जब तक सूरज चांद रहेगा उमाकांत तेरा नाम रहेगा समेत विभिन्न गगनभेदी नारों से मानो दिनभर लारी गांव का पूरा इलाका गूंजता रहा वही जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पटना से अरवल होते हुए परासी थाना के मिर्जा बिगहा गांव पहुंचा वैसे ही उनके सम्मान में मिर्जा बिगहा गांव के सैकड़ों युवा वर्गों की टोली हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय वंदे मातरम जय से नारों के साथ उनका अभिवादन किया वही भारतीय सेना के जवानों द्वारा शहीद जवान के सम्मान में सोन नदी स्थित श्मशान घाट के पास गार्ड ऑफ ऑनर देकर पार्थिव शरीर को सलामी दी इस मौके पर सीओ, बीडीओ समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सोन नदी स्थित श्मशान घाट पर पहुंचकर शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी