बिहार के खिलाड़ी परिश्रम एवं नीतीश सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय चौंपियनशिप में प्रदेश का नाम कर रहे रौशन, नीतीश सरकार खेलों और खिलाड़ियों को दे रही बढ़ावा 

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो  
 पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने फिलिपिंस में आयोजित वर्ल्ड अर्निश गेम चौंपियनशिप 2022 में बिहार से 6 खिलड़ियों द्वारा कांस्य पदक प्राप्त करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। चौंपियनशिप में भारत के 17 खिलड़ियों ने भाग लिया और कुल 14 ने पदक प्राप्त किए, उनमें अकेले बिहार के 6 खिलड़ियों ने कांस्य पदक जीते हैं। इनमें अमन पुष्पराज ने तीन, श्रेयांश भारती, आकाश कुमार और अंशु कुमारी ने एक-एक कांस्य पदक प्राप्त किया।

प्रदेश जदयू  अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है, आवश्यकता है बस उन्हे सही मार्गदर्शन की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार इसको ध्यान में रखते हुए स्टेडियम व खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने तथा चयनित खिलड़ियों को स्कॉलरशिप देने, उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने का कार्य लगातार कर रही है। इसके लिए बजटीय प्रावधान कर रही है।

इसे ही ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत प्रदेश के हर जिले में राज्य स्तरीय आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र संचालित करने एवं सभी प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण का निर्णय लिया। जिसमें 232 स्टेडियमों का निर्माण हो चुका और 121 स्टेडियम का निर्माण कार्य आरंभ है। साथ ही राज्य में 41 प्रशिक्षण केंद्र चलाये जा रहे हैं। सरकार ने प्राथमिकता वाले एकल खेल एथलेटिक्स, निशानेबाजी, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, शतरंज एवं साइकिलिंग तथा टीम खेल फुटबाल, वालीबाल, हॉकी, कबड्डी एवं रग्बी फुटबाल को शामिल किया है। नीतीश सरकार ने लोक उपक्रमों को खेलों को बढ़ावा देने का काम करने का निर्देश देते हुए राज्य के 11 लोक उपक्रमों को एक-एक उच्च प्राथमिकता वाले खेलों का आवंटन किया है। चयनित खिलड़ियों को स्कॉलरशिप दी जा रही है। यह उपक्रम चयनित छात्रों को उच्च स्तरीय प्रशिखण देने से लेकर खेल उपकरण खरीदने व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिलाडियों के शामिल होने में बतौर प्रायोजक सहयोग करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया है कि इन प्रयासों से आने वाले दिनों में बिहार के खिलाड़ी अपने परिश्रम एवं नीतीश सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय चौंपियनशिप में बिहार का नाम रौशन करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *