बलराम कुमार
सुपौल । सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के नरहा वार्ड नं0-11-स्थित बघला नदी में करीब-08-वर्षीय अज्ञात बच्चे का शव मिलने से अफरातफरी मच गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात बच्चे का शव मिलने पर थाना को सूचना दी गई। बाद थाना पुलिस आकर छानबीन में जुट गई है।
वहीं त्रिवेणीगंज थाना पुलिस अमित कुमार,ने बताया कि सूचना मिली की बघला नदी में अज्ञात बच्चे शव पड़ा है। बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। आगे की कार्यवाही जारी है।