भाजपा के आठ उम्मीदवार सहित सपा से कपिल सिब्बल और रालोद से जयंत चौधरी आदि निर्वाचित 

 
नवराष्ट्र नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली : सत्तारूढ़ बीजेपी के आठ उम्मीदवारों, समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थित कपिल सिब्बल, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी और सपा के एक और उम्मीदवार को शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि 11 सीटों के सापेक्ष 11 नामांकन पत्र वैध पाये गए. इसकी वजह से तीन जून ( शुक्रवार) को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा 11 प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया है ।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की 31 मई को आखिरी तारीख थी । एक जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई और तीन जून को नाम वापस लिए जाने की अंतिम तारीख तय थी । अगर शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचन नहीं होता तो मतदान 10 जून को निर्धारित किया गया था । जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल (सपा समर्थित) से जयंत चौधरी, सपा के जावेद अली खान और निर्दलीय कपिल सिब्बल (सपा समर्थित) के अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, मिथलेश कुमार, डॉक्टर के लक्ष्मण, सुरेंद्र सिंह नागर और संगीता यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं ।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से बुधवार को यहां जारी एक बयान में बताया गया था कि सभी 12 नामांकन पत्रों की जांच की गयी और जिसमें से 11 नामांकन पत्र सही पायें गये जबकि निर्दलीय उम्मीदवार मौनी फल्हारी बापू का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया । बीजेपी ने अपने आठ उम्मीदवारों की घोषणा की थी. वहीं, समाजवादी पार्टी ने जावेद अली खान को मैदान में उतारा और निर्दलीय कपिल सिब्बल और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का समर्थन किया । उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *