हमने अमेठी के विकास का प्रण लिया है-डॉ0 संजय सिंह
तारकेशवर मिश्रा
अमेठी । पूर्व केंद्रीय मंत्री व अमेठी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह ने अमेठी ब्लाक के खेरौना न्यायपंचायत का दौरा किया।
भाजपा प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह ने हथकिला, बहोरापुर, जमालपट्टी, डेढ़पासर, महसो, ज्ञानचंद्र पुर, रेभा, गंगौली, भुसहरी, पूरे गड़रियन गाँव मे जनसंपर्क किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों द्वारा डॉ0 संजय सिंह का भव्य स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ0 संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश के 86 लाख किसानों के कर्ज माफ किया। पीएम किसान सम्मान निधि से 2.5 करोंड किसानों को 6000 वार्षिक की आर्थिक मदद मिली। महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण आज स्थापित हुआ है।
डॉ0 सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 3 लाख को संविदा पर नौकरियाँ भी दिया है जो योगी आदित्यनाथ के द्वारा बिना किसी भेद-भाव के किया गया है। उन्होंने कहा उसी संकल्प के साथ हमने अमेठी के विकास का प्रण लिया है। क्योंकि अमेठी हमारी जन्मभूमि है और कर्मभूमि भी है। हमारा अमेठी से पारिवारिक रिश्ता है।
डॉ0 संजय सिंह ने कहा कि अमेठी के सम्मान के लिए सदैव काम किया है और जीवन पर्यन्त काम करता रहूँगा। इस दौरान क्षेत्र के सैंकड़ों समर्थक और स्थानीय उपस्थित रहे।