राकेश कुमार मिश्रा -II को विशेष सचिव खाद्य एवं आपूर्ति से अमेठी के डीएम बनाये गए
नेशनल डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया । योगी आदित्यनाथ सरकार ने तबादले करते हुए हुए सीनियर आईएएस नवदीप रिनवा को अयोध्या का मंडलायुक्त बनाया है । वहीं इस पर पहले रहे महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को मंडलायुक्त देवीपाटन का कार्यभार सौंपा गया है ।
जानकारी के अनुसार, नवदीप रिनवा को MD UPSRTC से मंडलायुक्त अयोध्या बनाया गया है । महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को मंडलायुक्त अयोध्या से मंडलायुक्त देवीपाटन नियुक्त किया गया है ।
इनके अलावा राकेश कुमार मिश्रा -II को विशेष सचिव खाद्य एवं आपूर्ति से अमेठी का डीएम बनाया गया है और अरुण कुमार डीएम अमेठी से मऊ का जिलाधिकारी का कार्यभार दिया गया है । उमेश प्रताप सिंह को शाहजहांपुर का डीएम , इंद्र विक्रम सिंह को बलिया का जिलाधिकारी, जबकि अमृत त्रिपाठी को आजमगढ़ का डीएम नियुक्त किया गया है ।