कुछ और विधायक सपा में जाने की तैयारी में
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व के क्रियाकलापों से खफा बसपा के 9 विधायक आज समाजवादी पार्टी में भर्ती हो गए हैं। हालांकि उनके विधिवत पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा बाकी है। यह भी दावा किया जा रहा है कि बसपा समेत दूसरे दलों के कुछ और विधायक शीघ्र ही सपा में शामिल हो जाएंगे। इस नए घटनाक्रम से सपा में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है। मायावती बीएसपी से बागी हुए 9 विधायक आज अखिलेश यादव से मुलाकात की हैं माना जा रहा है कि बसपा के यह आज विधायक सपा का दामन थाम सकते हैं यदि ऐसा होता है तो साफ है कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बसपा की जमीन तेजी से घट रही है।
यूपी में मायावती द्वारा गत दिनों पार्टी के कद्दावर और विधानमंडल में सदन के नेता लालजी वर्मा और कई वर्षों से विधायक रहे राम अचल राजभर को पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद बसपा में एक के बाद एक फिर से बगावत तेज हो गई हैं। इन दोनों नेताओं को पार्टी से निकाले जाने के बाद बसपा में निष्कासित विधायकों की संख्या 11 हो गई है इसके साथ ही पार्टी में बगावत भी जोरों से हैं।
जानकारी के मुताबिक, बसपा के 9 विधायक बागी हो गए हैं। इन विधायकों ने लखनऊ में सपा के ऑफिस में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। सभी बागी विधायक पार्टी कार्यालय के पीछे के गेट से निकले। सूत्रों ने बताया कि बागी विधायकों और अखिलेश के बीच 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिन विधायकों ने अखिलेश से मुलाकात की, उनमें असलम राइनी (भिनगा), असलम अली चौधरी (ढोलाना), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर), हाकिम लाल बिंद (हांडिया), हरगोविंद भार्गव (सिधौली), सुषमा पटेल (मुंगरा), वंदना सिंह (सगड़ी), रामवीर उपाध्याय (सादाबाद) और अनिल सिंह (उन्नाव) शामिल हैं।
सपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो अगले चुनाव में बसपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, वो छोटे दलों को साथ लेकर आएंगे।
संभावना जताई जा रही है कि बसपा समेत दूसरे कुछ अन्य दलों के नेता भी समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।