नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
मुजफ्फरनगर । स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और कांवड़ रूट का निरीक्षण भी किया।
सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर हरिद्वार हाइवे से मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा होते हुए शिवचौक के ऊपर से गुजरा। हाईवे और खतौली बाईपास पर शिवभक्‍तों पर फूलों की बारिश की गई। मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा, औघड़नाथ मंदिर पर फूलों की वर्षा करते हुए हेलीकॉप्टर एनसीआर की तरफ निकल गया। इस दौरान सीएम योगी ने बागपत के पूरा महादेव का भी किया निरीक्षण किया।

आसमान से पुष्पों को गिरते देख शिवभक्तों ने हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। पूरे क्षेत्र में पुष्‍प वर्षा के दौरान अलग की नजारा दिखा। सीएम योगी परशुरामेश्वर महादेव मंदिर और कांवड़ मार्गो पर भी पुष्पवर्षा की गई। मुख्यमंत्री के साथ सांसद सत्यपाल सिंह मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *