जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़े लोग
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के मड़ियाहू विधानसभा क्षेत्र के जद(यू) प्रत्याशी श्री सुशील कुमार पटेल के पक्ष में चुनाव प्रचार के क्रम में रामपुर प्रखंड के ग्राम-लक्ष्मणपुर, शेखोपुर, नूरपुर, हरिहरपुर, मुरार तथा रामनगर प्रखंड के धर्मपुर ग्राम में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया और जद(यू) प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की ।
अपने संबोधन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने स्थानीय क्षेत्र की समस्याओं की चर्चा की तथा आश्वस्त किया कि जद(यु0) प्रत्याशी के विजयी होने पर क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन किया जाएगा । इसी क्रम में उन्होंने बिहार में सत्तारूढ नीतीश सरकार के प्रमुख योजनाओं एवं कार्यक्रमों की चर्चा की तथा कहा कि बिहार के दूरदर्शी एवं विकास पुरूष श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सर्वागींण विकास हेतु जितने कार्य किए गए, वह अद्धितीय है । उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने अपने 16 वर्षो के कार्यकाल में बिहार का जितना किास किया, उतना विकास आबादी के बाद से कभी नहीं किया गया, उनके नेतृत्व में राज्य में चहुँमुखी विकास किया गया ।
ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार के साथ जद(यु0) प्रत्याशी के अतिरिक्त जद(यु0) कार्यकर्ता मायाशंकर पटेल, विक्की पटेल, बिनोद कुमार, बिरेन्द्र कुमार, मो0 निजामउद्धीन, कैलाशनाथ, अशोक प्रधान, अरविन्द पटेल, पवित्र पात्रा उर्फ टिल्लू जी, बिहार से जद(यु0) कार्यकर्ता बद्रीभगत, रजनीश पटेल, प्रमोद चैबे आदि उपस्थित थे ।