गोरखपुर : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रथम दिवस पर संस्था में स्थित वृक्षों का शिक्षकों कार्मिकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा कलर में रंग_ रोगन किया गया l  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक गोरखपुर के प्रधानाचार्य मेजर पाटेश्वरी सिंह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव’ प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने एवं प्रेरणा लेने का पर्व है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य तभी उज्ज्वल होता है जब वह अपने पिछले अनुभवों और विरासत के गौरव के साथ पल-पल जुड़ा रहता है। हम सभी जानते हैं कि भारत के पास एक समृद्ध ऐतिहासिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत का एक अथाह भंडार है जिस पर हमें गर्व होना चाहिए।

इस ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय चेतना को भारत के घर-घर पहुँचाने के लिए, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के लिए समर्पित ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 से 75 सप्ताह पहले शुरू हुआ था और 15 अगस्त 2023 तक चलेगा।

उन्होंने आगे कहां कि पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करता है क्योंकि ये ऑक्सीजन उत्पादन, CO2 उपभोग का स्रोत, और बारिश का स्रोत है। प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है जिसका हमें आभारी होना चाहिये तथा इसको सम्मान देने के साथ ही मानवता की भलाई के लिये संरक्षित करना चाहिये।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक श्री बैजनाथ वर्मा श्री दिनेश प्रताप सिंह श्री प्रवीण चंद्र कौशिक श्री राजीव कुमार चौरसिया श्री माधवेंद्र राज सहित अनेक शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहाl
कार्यक्रम का संचालन माधवेन्द्र राज ने किया l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *