प्रधानमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, आदोलन को और तेज किया जायेगा
लखनऊ ब्यूरो
मेरठ : नए कृषि कानून के विरोध में शनिवार को मेरठ और सहारनपुर मंडल के जिलों में भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिल की प्रतियां जलाकर शनिवार को विरोध जताया और अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा । कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और केंद्र सर्कार के विरुद्ध नारेबाजी की । मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत और सहारनपुर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । कर्यकर्ताओं ने कहा कि आदोलन ख़त्म नहीं होगा बल्कि और तेज किया जायेगा ।
पांच जून को कृषि कानूनों के लागू हुए एक वर्ष पूरा होने पर भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को जिले में कई जगह विरोध-प्रदर्शन किया। भाकियू पदाधिकारियों ने पर्यावरण दिवस का हवाला देकर कलक्ट्रेट पर कृषि कानून की प्रति फाडी तो वहीं मवाना तहसील और सिवाया टोल पर प्रति जलाकर विरोध जताया। कलक्ट्रेट पर भाकियू ने प्रधानमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन ने जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ईकडी के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे। भाकियू के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और डीएम कार्यालय को पुलिस फोर्स लगाकर छावनी में तब्दील कर दिया। सीओ के साथ सदर बाजार, सिविल लाइन, ब्रहमपुरी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स लगा दी गई। एसडीएम सदर पर एक मामले में गलत तरीके से जेल भेजने का आरोप लगाते हुए भाकियू कार्यकर्ता विनोद जटौली ने जमकर हंगामा किया । बाद में सिटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार सिंह ने आश्वासन देकर शांत किया। भाकियू पदाधिकारियों ने पर्यावरण दिवस का हवाला देकर कृषि कानूनों की प्रति को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के सामने फाड दी।
भाकियू पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ईकडी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । विनोद जटौली, बबलू जटौली, राजकुमार करनावल, रवींद्र दौरालिया आदि मौजूद रहे। उधर, मवाना तहसील पर नरेश चौधरी के नेतृत्व में कृषि कानूनों की प्रति जलाई गई। सिवाया टोल पर भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों की प्रति जलाकर विरोध दर्ज कराया।
बागपत में कृषि अध्यादेश को एक साल पूरा होने पर विभिन्न स्थानों पर किसानों ने विरोध जताया। भाकियू ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कृषि तीनों कृषि कानूनों की छाया प्रतियों को फाड़कर फेंकी। पर्यावरण दिवस होने के कारण कृषि कानूनों की प्रतियों को जलाने के बजाय फाड़कर विरोध जताया है। शनिवार की दोपहर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन और कृषि कानूनों की प्रतियों को फाड़ने के बाद धरना दिय है। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर ने कहा कि तीनो़ कृषि कानून किसान विरोधी हैं। तीनों कानून रद होने तक आंदोलन चलेगा।