लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलंपिक विजेताओं को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया । टोक्यो ओलंपिक विजेताओं को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । भाला फैंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ देकर सम्मानित किया गया । समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया ।
पुरस्कृत खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा को 2 करोड़, रवि कुमार दहिया को 1.5 करोड़, मीराबाई चानू को 1.5 करोड़, पीवी सिंधू को 1 करोड़, बजरंग पुनिया को 1 करोड़, लवलीना को 1 करोड़, पुरुष हॉकी टीम को 11 करोड़, महिला हॉकी टीम 5.5 करोड़, दीपक पुनिया को 50 लाख, अदिति अशोक को 50 लाख, स्टाफ हॉकी टीम 1.10 करोड़ और विजय शर्मा कोच को 10 लाख की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जिले के छोटे-बड़े खिलाड़ी विश्वविजेताओं से प्रेरिणा लेंगे। हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल समेत सभी खिलाड़ियों ने योगी की विचारधारा का आभार व्यक्त किया। साथ ही रानी ने कहा कि इससे अन्य खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा। मुक्केबाजी की चैंपियन लवलीना ने कहा, वो गोल्ड मेडल हासिल करने में असफल भले ही रही हो लेकिन प्रेरणा का स्रोत बनी है। उन्होंने कहा कि भरोसा रखें और लक्ष्य पर फोकस करें तो कामायाबी जरूर मिलेगी। हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत का कहना है कि योगी की विचारधारा खिलाड़ियों के प्रति बहुत सराहनीय है।
मंच पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उपसीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा मौजूद रहे। खिलाड़ियों के स्वागत को गाजे-बाजे के साथ किया गया। महिला और पुरुष खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *