नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) : प्रतापगढ़ के कुंडा, किलहनापुर में नव दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है । भव्य पंडाल में पूजा के साथ-साथ प्रतिदिन भव्य आरती और कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है । नवमी के दिन भव्य भंडारा आयोजित करने की तैयारी समिति की ओर से की जा रही है ।
यह जानकारी देते हुए पूजा समिति के संचालक और आयोजक बबलू पांडे ने बताया कि इस वर्ष आयोजन भव्य तरीके से हो रहा है , क्योंकि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण पूजा में बाधा पहुंची थी । उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आरती का कार्यक्रम गायत्री पांडे के द्वारा किया जाता है । उन्होंने बताया कि पूजा के आयोजन में उनके साथ-साथ पूरा गांव, समाज लगा रहता है और सहयोग करता है जिसके कारण इस वर्ष भव्य पंडाल बनाया गया है । पूजा समिति से जुड़े संयोजक ललित मिश्रा, आकाश मिश्रा, पप्पू भाई, काजू पांडे, राजू पांडे, बाल ठाकरे, सौरभ पांडे, कुल्लन, बृजेश कुमार, दिनेश मिश्रा, अशोक पांडे और गुड्डू पांडे जैसे दर्जनों लोग इस पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं ।