लखनऊ ब्यूरो
क्षतरपुर । आज राष्ट्रीय सनातन वाहिनी द्वारा बिगत 20 दिवस से चलाये जा रहे राशन एक्सप्रेस अभियान (होम डिलेवरी) के अंतिम दिवस भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष अंचल जैन की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष दिवाकर ताम्रकार द्वारा मानव गेलानी को जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बना के अभियान का समापन कराया गया ।
अंतिम दिन गेलानी ने जरूरमंद क्षेत्रों झुग्गी वासियों को राशन किटे प्रदान की इस मौके पर सनातन वाहिनी के दीपक प्रेमचंदानी (महासचिव) नितिन पांडे (संयोजक),किशन अग्रवाल(सलाहकार), नितिन ताम्रकार (सचिव) रोहित ताम्रकार (सनातन वाहिनी) ,प्रदीप पांडेय (समाज सेवी),अमन सोनी (मीडिया प्रभारी) अभय ताम्रकार नगर अध्यक्ष (बिजावर)आकर्ष ताम्रकार,अंकुर रावत (संगठन मंत्री) शांतनु ताम्रकार (सह संयोजक), रघु नायक ,पप्पू कुशवाहा एवं संपूर्ण स्वमसेवक मौजूद रहे।