जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, योगी की तारीफ की
जमीन अधिग्रहण, निर्माणकर्ता एजेंसी जैसी सारी बाधाएं दूर हो गयी, तेजी से होगा निर्माण : सीएम योगी
सुभाष निगम
नोयडा : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित किया और उन्होंने सीएम योगी को कर्मयोगी बताया और राज्य में हुए विकास के कार्यों को गिनाया । पीएम मोदी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बनने से आगरा का पेठा हो या फिर सहारनपुर का फर्नीचर या मुरादाबाद का बर्तन कारोबार सभी को गति मिलेगी और विकास के पर लग जायेंगे। पहले चरण का काम 2022 तक पूरा होगा जबकि पूरी तरह 2024 में तैयार हो जायेगा ।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पुरुष-महिला भी मौजूद थीं जिन्हें संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कभी गरीबी तो कभी भ्रष्टाचार के ताने सुनने को मिलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । अब लोग भरेंगे इंटरनेशनल उड़ानें और देश-विदेश सब जाना आसन हो जायेगा । उन्होंने कहा कि यूपी के सामर्थ्यवान लोगों का यही सवाल था कि क्या प्रदेश की छवि बेहतर हो पाएगी ? मगर योगी सरकार के कार्यों ने उत्तर प्रदेश को विकास के रस्ते पर ला दिया है ।
उन्होंने कहा कि यूपी में लगातार विकास योगी सरकार कर रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थान बन रहे हैं। इंटरनेशनल लेवल की रेल कनेक्टिविटी और दुनिया की कंपनियों के निवेश का सेंटर भी उत्तर प्रदेश बन गया है । हालत ऐसी बदल गयी है कि देश और दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में उत्तम सुविधा पा रहे हैं और निरंतर निवेश भी कर रहे हैं ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेवर अब इंटरनेशनल मैप में जगह पा गया है। इससे दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों के लोगों को फायदा होगा। प्रदेश में आधुनिक सुविधाओं का निर्माण हो रहा है। एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट और अच्छे रेलवे स्टेशन सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स नहीं होते हैं बल्कि ये सबके जीवन को बदल देते हैं। मजदूरों से लेकर कारोबारियों और किसानों तक हर किसी को इसका लाभ मिलता है। ऐसे प्रोजेक्ट्स को और ताकत मिलती है, जब उनके साथ सीमलेस कनेक्टिविटी हो। यहां आने जाने के लिए टैक्सी, मेट्रो से लेकर रेल तक की सुविधा होगी। एयरपोर्ट से निकलते ही आप सीधे यमुना एक्सप्रेसवे पर आ सकते हैं। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जा सकते हैं। इसके अलावा यूपी, दिल्ली और हरियाणा के किसी भी इलाके में जाने के लिए पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकते हैं। यही नहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी तैयार होने वाला है। इसकी उससे भी सीधी कनेक्टिविटी होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एयरपोर्ट की कुल लागत ही 30 हजार करोड़ रुपये होगी। इस तरह यह हवाई अड्डा विकास के साथ ही बचत भी कराएगा। यूपी की इसी अंतरराष्ट्रीय पहचान को इंटरनेशनल कनेक्टिविटी नए आयाम दे रही है। दो से तीन सालों में यह एयरपोर्ट जब काम करना शुरू करेगा तो यूपी 5 इंटरनेशनल हवाई अड्डों वाला राज्य बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे पहले यूपी और केंद्र की जो सरकारें रहीं, उन्होंने कैसे पश्चिम यूपी को नजरअंदाज किया, उसका उदाहरण यह जेवर एयरपोर्ट भी है। दो दशक पहले भाजपा की सरकार ने इसका सपना देखा था, लेकिन फिर यह यूपी और केंद्र की सरकारों की खींचतान में उलझा रहा। आज डबल इंजन वाली सरकार के प्रयासों से जेवर एयरपोर्ट का सपना साकार हो गया है ।
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिलान्यास से पहले जमीन अधिग्रहण , निर्माण कर्ता एजेंसी को काम देने जैसी सारी बाधाएं दूर कर ली गयी हैं और तेजी से निर्माण किया जायेगा ताकि समय से पूरा निर्माण हो सके ।