फतुहा । बीते गुरुवार को मकसुदपुर में ट्रैक्टर की ठोकर से जख्मी हुई सात वर्षीय बच्ची आरती कुमारी की आज पटना में हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को आते ही आगजनी कर दीदारगंज-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे को दो घंटों तक जाम कर दिया । आक्रोशित ग्रामीण ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा परिजनों को मुआवजे दिलाने की मांग पर अड़े थे ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को घटना के बाद उसे पहले पीएचसी लाया गया था लेकिन हालत दयनीय रहने के कारण उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था । शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इस बात की जानकारी थाने को भी दी है । जाम की सूचना मिलने पर फतुहा पुलिस के साथ-साथ डीएसपी राजेश कुमार मांझी भी जाम स्थल पर पहुंचे । ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया मगर जाम से लोग नहीं हटे। स्थानीय वार्ड पार्षद राजीव कुमार ने ग्रामीणों को समझाया तथा पारिवारिक लाभ के तहत उनके द्वारा मृत बच्ची आरती कुमारी के पिता रामबाबू दास को 20 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी जिसके बाद ग्रामीणों ने करीब दो घंटे बाद जाम हटा लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *