अपने गाँव भविष्य बदरी पहुंचा सौरभ, ग्रामीणों ने फूलमालाओं से किया स्वागत

उत्तराखंड ब्यूरो
जोशीमठ / चमोली । चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के भविष्य बदरी सुभाई गांव का युवक सौरभ 14 राज्यों की साइकिल से यात्रा करने के बाद रविवार को अपने गांव भविष्य बदरी पहुंचा जहां उनका ग्रामीणों ने फूलमालाओं से उसका स्वागत किया। गो गंगा यात्रा की शुरूआत सौरभ ने भविष्यबद्री के चरणों की मिट्टी को लेकर ओर गौरा देवी (चिपको आंदोलन की जननी) की तपस्थली से पहला पैडल लगाकर यात्रा शुरू की थी। सौरभ बताते है कि जब देवभूमि उत्तराखंड के भविष्य बद्री नारायण के आशीर्वाद से आगे बढ़ा गो गंगा यात्रा गंगा के साथ-साथ आगे बढ़ता चला गया और प्रत्येक प्रयाग और घाट पर सात फरवरी 2021 को तपोवन की आपदा तथा कोरोना में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वच्छता और वृक्ष लगाओ सन्देश देते हुए आगे बढ़ता गया। वे बताते है कि उन्हें इस दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिला। उत्तराखंड के बाहर के लोगों ने भी उन्हें वही प्यार सम्मान दिया जो उन्हें अपनो से मिला।
उन्होंने बताया कि प्रदेश राज्य की अपनी बोली भाषा है और अपने रहन सहन का तरीका भी अलग के बावजूद इसके उन्हें पूरी यात्रा में जो स्नेह मिला उससे उन्हें ऐसा लगा कि अपने परिवार के बीच ही में हूं। उन्होंने बताया कि वे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पुनः उत्तप्रदेश, दिल्ली में यात्रा का समापन करने के बाद अपनी जन्मभूमि लौट आया हुं। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने मुख्य तीर्थ स्थल अयोध्या, प्रयागराज, काशी, गंगा सागर, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मथुरा, विन्द्रावन, दिल्ली इंडिया को जोड़ते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया। रविवार को अपने गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *