उत्तराखंड ब्यूरो
तपोवन / चमोली । तपोवन-रैणी आपदा से हुई लापता लोगों की खोजबीन अभियान युद्ध स्तर चल रहा है। तपोवन टनल व रैणी में चल रहे रेस्क्यू अभियान में रविवार को टीम को बडी सफलता मिली। अब तक तपोवन टनल से 05 शव बरामद किए गए । वही रैणी में शवो को मलवे से रिकवर किया गया । इसके अलावा एक शव रुद्रप्रयाग नदी किनारे से बरामद हुआ । इस तरह रविवार अपराह्न तक 12 शवों को बरामद कर लिया गया है। जबकि शनिवार तक 38 शव बरामद हो चुके थे जो अब 50 हो गए हैं ।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक ने सुबह टनल के अंदर पहुंचकर सर्च रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। तपोवन बैराज परिसर में दोनों और पोकलैंड, जेसीबी मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन, डीआईजी आईटीबीपी अपर्णा सिंह, डीआईजी पुलिस नीरू गर्ग, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी टनल स्थल पर मौजूद रहे।
चमोली में बीते रविवार(सात फरवरी) को आई आपदा के बाद से अब तक 154 लोग लापता हैं। वहीं, रैणी और तपोवन क्षेत्र से 12 शव मिल चुके हैं। आपदा के बाद अब तक कुल 50 शव बरामद हुए हैं। सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा निकालने में लगी हुई हैं। SDRF को दोपहर दो बजे तक सुरंग से 05 और रैणी गांव से 06 शव मिले हैं। वहीं, एक शव (मानव अंग) रुद्रप्रयाग से मिला है।
बता दें कि सुरंग के अंदर से मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। रात में जमीन के अंदर सपोर्ट नहीं मिलने पर सुरंग में ड्रिल कार्य बंद कर दिया गया था। चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि निर्धारित दूरी तक ड्रिल के बाद पानी निकल रहा है। सम्भवतः नीचे पानी और मलबा घुसा है।