स्वास्थ्य जांच के लिए सभी को अस्पताल ले जाया गया , सभी मजदूरों की हालत ठीक
रैट माईनिंग से मिली कामयाबी, मैनुअल खुदाई का मिला लाभ
सीएम धामी का ऐलान, सभी मजदूरों को 1 लाख रुपये का अनुदान
उत्तराखंड ब्यूरो
देहरादून /नयी दिल्ली : उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने में आखिरकार कामयाबी मिल गयी और विज्ञानं और भक्ति के संयोग से यह सफलता मिल पाई । राहत के लिए चल रहे बचाव अभियान में 17वें दिन बड़ी कामयाबी मिली । मलबे में फंसी ऑगर मशीन के हेड को 16 वें दिन निकालने के बाद मैनुअल खुदाई शुरू हुई जिसके बाद बड़ी कामयाबी मिली । सोमवार को मलबे में फंसी ऑगर मशीन के हेड को निकालने के बाद मैनुअल खुदाई का काम शुरू किया गया । वहीं सुरंग में ऊपर से ड्रिलिंग का काम सोमवार को बोल्डर आने के कारण प्रभावित होता रहा, लेकिन मंगलवार रात को सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है । टनल से रेस्क्यू होने के बाद सभी 41 मजूदरों को एंबुलेंस से चिन्यालीसौड़ के अस्पताल ले जाया गया है। टनल से निकलने के बाद उनकी परिजन भी साथ थे। । रेस्क्यू अभियान के पूरा होने पर सभी मजदूरों को अस्पताल में ले जाया गया है। सभी मजदूरों की हालत ठीक बताई जा रही है।
सीएम धामी को ऐलान, सभी मजदूरों को 1 लाख रुपये का अनुदान
उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल बाहन निकलने पर सीएम धामी ने सभी मजदूरों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बौखनाग मंदिर को भी दोबारा बनाया जाएगा । टनल निर्माण की भी समीक्षा की जाएगी ।
टनल से 41 के रेस्क्यू होने पर पीएम मोदी भावुक, किया ट्वीट
पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा , उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू अभियान के पूरा होने पर सभी को बधाई दी है।
टनल से बाहर निकलता देख परिजनों के आंसू छलक गए। पिछले 16 दिनो ंसे रोज की तरह ही टनल के अंदर फंसे मजदूरों के परिजनों अपने के बाहर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मंगलवार रात को टनल से बाहर आता देख परिनजों के आंखों से आंसू छलक आए।
सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाए जाने के बाद उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे एन डी आर एफ कर्मियों ने जश्न मनाया । मोहसिन शाहिदी (डीआइजी, एन डी आर एफ) ने कहा- फंसे हुए 41 श्रमिकों को बचाना अपने आप में एक चुनौती थी। बचाव अभियान में कई एजेंसियां शामिल थीं । बेहतरीन कोआर्डिनेशन के कारण यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ।