उत्तराखंड ब्यूरो
चमोली : फौजी बाहुल्य वाले चमोली जिले में इस समय 10 हजार 407 ऐसे फौजी मतदाता हैं। जो रक्षा सेवा में देश की अलग अलग सरहदों पर तैनात हैं। सेवा निवृत फौजी मतदाताओं का आंकड़ा अलग से है। चमोली की तीन विधान सभा सीटों क्षेत्रान्तर्गत के निवासी 10 हजार 407 फौजी वोटरों में थराली विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत के निवासी तीन हजार 825 वोटर हैं। कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत के निवासी फौजी वोटर जिले में सबसे अधिक हैं यहां चार हजार 24 फौजी अपने मतों का प्रयोग करेंगे। बदरीनाथ विधान सभा के निवासी वोटरों की संख्या दो हजार 558 है। पोस्टों पर तैनात रक्षा सेवा के फौजी वोटर डाक मतपत्र (पोस्टल) के जरिये अपना कीमती वोट करते हैं। इन्हे सीलबंद लिफाफों के माध्यम से मतदान गणना से पूर्ण स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जाता है। मतगणना के दिन पहले इन्ही वोटों की गणना होती है । आमतौर से देखा गया है कि पहले फौजी वोटरों का रुझान कांग्रेस की ओर होता था। बाद में यह झुकाव भाजपा की ओर आने लगा। गढ़वाल संसदीय सीट पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी की जीत में रक्षा सेवा के वोटरों की बड़ी भूमिका रही है।