उत्तराखण्ड ब्यूरो
हरिद्वार । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का 20 मार्च को हरिद्वार भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें वह कई कार्यों व योजनाओं का लोकार्पण करेंगे । मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए गुरुवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने चंडीद्वीप नीलधारा स्थित मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा ।

नोडल अधिकारी मीडिया कुंभ मेला मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मेलाधिकारी को बताया कि मीडिया सेंटर में कांफ्रेंस हाल, स्टूडियो, पीसीआर, वीआईपी लांज, रिसेप्शन आदि व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। मेलाधिकारी ने मीडिया सेंटर में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम के प्रबंध करने और अग्निरोधी सुरक्षा और बिजली सुरक्षा का प्रमाणपत्र भी संबंधित विभाग व एजेंसी से लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, प्रत्युष सिंह, गौरव पांडेय, कौस्तुभ मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अरविंद कु.पांडेय मेलाधिकारी कार्यालय से हुए संबद्ध
हरिद्वार। उत्तराखंड शासन ने वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय को कुंभ मेले के बेहतर संपादन के लिए मेलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उनकी संबद्धता 30 अप्रैल तक रहेगी। इस संबंध में शासन की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरूवार को आदेश जारी कर दिया है।

देव डोलियों के दर्शन और स्नान को लेकर प्रेमनगर आश्रम में कार्यक्रम
हरिद्वार । महाकुम्भ में देव डोलियों के स्नान की परंपरा बहुत प्राचीन और उत्तराखंड की महत्वपूर्ण विरासत है । देव डोलियों के दर्शन और स्नान को देखने के लिए आम जन में भी बहुत उत्साह रहता है । जिसके चलते 19 मार्च को पूर्वाहन 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रेमनगर आश्रम में देव डोलियों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व, भारत नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजनाएं, जलागम प्रबंधन, लघु सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण मंत्री सतपाल महाराज देव डोलियों के आगमन, ध्वजा स्थापना कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को देंगे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *