शहीद जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत की फोटो पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड ब्यूरो
पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के प्रतिनिधित्व के रूप में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत के पैतृक गांव विकासखण्ड द्वारीखाल के सैंणा में उनके परिजनों के पास पहुंच कर शहीद जनरल बिपिन सिंह रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए उपस्थित लोगों के साथ 02 मिनट का मौन रखा। जिलाधिकारी ने उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनरल बिपिन सिंह रावत जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। कहा कि उन्हें हमेशा याद किया जाएगा तथा वह सदैव अमर रहेंगे और हमारी स्मृति में रहेंगे। जिलाधिकारी ने उनके परिजनों को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा भी दिलाया।
डुन्डा के व्यापारियों व नगर निवासियो ने दी सीडीएस बिपिन रावत व पत्नी मधुलिका सहित सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि
(कीर्तिनिधी सजवाण)
उत्तरकाशी : डुन्डा के समस्त व्यापारियों व नगर निवासियो ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य सैन्य अफसरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत पर सभी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शोकसभा का आयोजन किया । इस दौरान सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर सभी व्यापारियों व नगरवासियो ने श्रद्धांसुमन अर्पित की व हेलिकॉप्टर दुर्घटना के सभी दिवंगत आत्माओं की आत्म शांति के लिए लिए दो मिनट का मौन किया गया । इस मौके व्यापार मंडल महामंत्री कीर्ति निधि सजवाण ने कहा कि आज सीडीएस जनरल विपिन रावत के जाने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है । जनरल बिपिन रावत के कंधों पर पूरे देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी जिसे वे बखूबी निभा रहे थे । सीडीएस जनरल बिपिन रावत पौड़ी जिले के निवासी थे । उनका ननिहाल डुन्डा ब्लाक के थाती गांव में था। उनके जाने से उनके पैतृक गांव व ननिहाल सहित पूरे भारत लोग स्तब्ध है । व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन नौटियाल ने कहा कि ये देश की अपूर्व क्षति है और असमय उनके जाने से देशवासियो को गहरा धक्का लगा है । इस दौरान ग्राम प्रधान सुनीता नेगी, यशपाल बिष्ट, हेमराज निजोन,नीलकमल निजोन, धर्म प्रकाश नेगी, भगवान सिंह,गोरव व्यास, रिटायर्ड सूबेदार मंगल सिंह नेगी, हवलदार मनिंदर पाल सिंह धनपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।