उत्तराखंड ब्यूरो
कोटद्वार । डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन ने बुधवार को कोटद्वार रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान कुछ कमियां मिली तो उसमें सुधार करने का निर्देश दिए। लगभग एक घंटे तक डीआरएम कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर रहने के बाद नजीबाबाद के लिए रवाना हो गए। मंडलीय रेल प्रबंधक अजय नंदन सबसे पहले प्लेटफार्म का निरीक्षण किया और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने व कोरोना संक्रमण में जागरूकता के साथ बचाव करने का निर्देश दिया। इसके बाद स्टेशन मास्टर आफिस में गए। वहां कुछ कमियां दिखीं तो उसमें सुधार लाने का निर्देश दिए।
डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन ने बताया कि मसूरी एक्सप्रेस बंद करने या शुरू करने का निर्णय रेलवे बोर्ड का होता है वहीं उन्होंने हावड़ा के डब्बे के सम्बन्ध में बताया कि रेल बिजली से चलने लगी है जिस कारण डब्बों की सेंटिंग कराने में दुर्घटना घटित हो सकती है इसलिए रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि गाड़ियों की सेन्टिंग कम से कम की जाए । कोटद्वार वासियों को जल्द ही ऐसी कोई सुविधा का आश्वासन दिया। काशीरामपुर तल्ला के निवासियों की मांग पर बोले कि जल्द ही फुट ओवरब्रिज राज्य सरकार के साथ मिलकर बना दिया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *