उत्तराखंड ब्यूरो
कोटद्वार : कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बल के साथ आगामी विधान सभा चुनाव-2022 की सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया फ्लैग मार्च । उत्तराखण्ड में 08 जनवरी 2022 को विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान के निर्देशन में आगामी विधान सभा चुनाव-2022 को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने, आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए 11 फरवरी 2022 को जनपद को कोटद्वार पुलिस व अर्द्धसैनिक बल द्वारा चौकी कलालघाटी क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान जवानों द्वारा स्थानीय नागरिकों से आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव में पुलिस एवं प्रसाशन का सहयोग करने एवं आमजन को जानकारी देकर धारा-144 सीआरपीसी के प्रावधानों का पालन करने की अपील की गयी। साथ ही वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के नये वेरियेन्ट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने एवं निश्चित समयन्तराल में अपने हाथो को सैनिटाइज कर राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। कस्बा कोटद्वार के मुख्य मार्गों पर जनपद पुलिस एंव पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च कर जनता को इस बात का विश्वास दिलाया है कि वो उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के साथ-साथ पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के अन्य अधि./कर्मचारीगण मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *