उत्तराखंड ब्यूरो
श्रीनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को समय-समय पर “नशा मुक्त जागरूक्ता अभियान” चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओमराज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 30 मई 2022 को थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के साथ स्थानीय स्कूल/कालेज के लगभग 320 छात्र- छात्राओं के साथ तंबाकू निषेध के संबंध में बाजार के मुख्य चौराहों से होकर एक रैली का आयोजन किया गया। साथ ही उन्हे बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, मानव तस्करी, भिक्षावृति, बालश्रम, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व आपतकालीन नम्बर डायल-112, साइबर टोल फ्री नम्बर-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बनाये गये गौरा शक्ति ऐप्प, पब्लिक आई ऐप्प तथा ट्रैफिक आई एप्प के बारें मे जागरुक कर कोतवाली श्रीनगर प्रांगण में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को तंबाकू निषेध के संबंध में शपथ दिलाई गई।