उत्तराखंड ब्यूरो
श्रीनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में 09 जनवरी 2022 को अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त (1) आशीष थपलियाल (2) सुर्जन सिंह को 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब एवं बीयर के साथ खिर्सू से खांकरा जाने वाले मार्ग के पास से वाहन संख्या UK13A 0333 (आल्टो कार) में परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 05/2022, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम।
अभियुक्त का नाम पता
आशीष थपलियाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल, निवासी ग्राम पोखरी, थाना पोखरी, जनपद चमोली हाल निवासी निकट पेट्रोल पम्प कोटद्वार रोड़ पौड़ी उम्र-35 वर्ष।
सुर्जन सिंह पुत्र सते सिंह, निवासी ग्राम बताणी, पोस्ट कोट बांगर, थाना रूद्रप्रयाग, हाल निवास वाइन शॉप चौबट्टा खिर्सू उम्र- 39 वर्ष।
बरामद मालः
03 पेटी कुल 36 बोतल, ब्रांड सोलमेट ब्लैक डीलक्स ह्विस्की
07 पेटी कुल 168 अध्धे, ब्रांड सोलमेट ब्लैक डीलक्स ह्विस्की
02 पेटी कुल 48 केन बीयर ब्रांड गोडफादर
बरामद माल की कीमत : रु0 66,000/- एवं वाहन संख्या UK13A 0333 (ओल्टो कार)
पुलिस टीम
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला
आरक्षी 35 ना0पु0 आनन्द प्रकाश
आरक्षी 87 ना0पु0 संजय कुमार
आरक्षी 157 ना0पु0 अनुज
आरक्षी 406 ना0पु0 मुनीष

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *