गुस्से में कार्यक्रम छोड़ गए घर, पहले भी हो चुके हैं बेइज्जत
उत्तराखंड ब्यूरो
देहरादून: भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हैं। देहरादून में गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का शुभारंभ किया। वहीं इन कार्यक्रम के दौरान खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंच से हटा दिया गया। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गुस्से में मंच से नीचे उतरे और सीधे अपने घर की ओर निकल गए।
दरअसल, मंच पर माननीयों की सूची में विधायक चैंपियन का नाम नहीं था। लेकिन कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अमित शाह के कार्यक्रम के मंच पर चढ़ गए । बड़े अरमानों से वो मंच पर पहुंचे विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की राजशाही उस समय धरी की धरी रह गई, जब उन्हें मंच से नीचे उतरने के लिए कह दिया गया। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गुस्से में मंच से नीचे उतरे और सीधे अपने घर की ओर निकल गए।
वहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का नाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम की सूची में न होने से वो नाराज हो गईं और जीटीसी हेलीपैड से नाराज होकर वापस देहरादून आ गई। हालांकि, वो कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
बता दें कि कार्यक्रम में विधायकों के लिए बैठने की अलग-जगह बनाई गई थी लेकिन चैंपियन को ये नागवार गुजरा। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब चैंपियन ने पार्टी पर अपना गुस्सा उतारा हो। इससे एक दिन पहले ही चैंपियन गुर्जर महासभा के जरिए खुद के लिए मंत्री पद की मांग कर चुके हैं। गुर्जर महासभा ने तो सीधे तौर पर बीजेपी को चेतावनी दी है कि, अगर चैंपियन को मंत्री नहीं बनाया गया तो 2022 चुनाव में उनको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।