अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, हाजीपुर में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में जिला संगठन का चुनाव
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
वैशाली /पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री सह चुनाव प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा द्वारा वैशाली जिला के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक स्थानीय चित्रांश कम्युनिटी हॉल , हाजीपुर में आज 17 मार्च 2024 को सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से महासभा के वैशाली जिला इकाई का अध्यक्ष के पद पर रॉय दीपक कुमार सिन्हा, पूर्व मुखिया ,बाकरपुर निर्वाचित किये गए । साथ ही अजय कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष, महासचिव के पद पर संजीव कुमार श्रीवास्तव, सचिव के पद पर जितेंद्र कुमार वर्मा एवं उमेश कुमार श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किये गए ।
उक्त अवसर पर प्रदेश महामंत्री सह चुनाव प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा के साथ राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष मनहर कृष्ण अतुल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, प्रदेश संगठन मंत्री आदित्य नारायण अंबष्ठ , कमल नयन श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमरेश प्रसाद , महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिन्हा एवं वैशाली जिला के सैकड़ो सक्रिय चित्रांश बंधु उपस्थित रहें। पदाधिकारियों द्वारा वैशाली जिले में संगठन को संगठित एवं मजबूती प्रदान करने के लिए निर्वाचित किये गए सदस्यों को अपना दायित्व निर्वहन करने का आह्वान किया गया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा ने निर्वाचन के बाद कहा कि हाजीपुर के प्रति प्रदेश हमेशा आशावान है और जिलाध्यक्ष को एवं सम्पूर्ण कमिटी को प्रदेश के द्वारा हमेशा पूर्ण समर्थन एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, हाजीपुर के प्रत्येक सदस्य समाज को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने हेतु अपना सर्वस्व लगाएंगे । साथ ही पूरी क्षमता से संगठन को मज़बूती प्रदान करेंगे ॥