नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
वैशाली : भगवानपुर में ब्रम्हाकुमारी शांति शक्ति सरोवर में शिक्षक दिवस पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन बिहार विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे ने किया । इस मौके पर उपसभापति पूर्वे समेत श्रीमती रंजना पूर्वे, राजयोगिनी बीके रानी दीदी, वैशाली अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार, एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ ओपी राय, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, हरिवंश पासवान, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार, रेनू चटर्जी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
इस मौके पर बिहार विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि गांव का विद्यालय मूल्य निष्ट समाज होता हैं और शिक्षक वहां शोधार्थी होते है । डॉ पूर्वे ने कहा कि शिक्षकों की समाज सेवा में बड़ी भूमिका होती है ।
वही बिहार झारखंड शांति सेवा केंद्रों की जोनल इंचार्ज एवं शांति शक्ति सरोवर की निदेशिका राजयोगिनी बीके रानी दीदी ने कहा कि जन्म से लेकर रोजगार पाने तक शिक्षा की आवश्यकता होती है । शिक्षा से चरित्र निर्माण होता है और लोग जीवन जीने की कला भी सीखते हैं । वही वैशाली अभियंत्रण कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार एवं एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ ओपी राय, डॉक्टर बी के संजय और बीके प्रफुल्ल ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए । मौके पर पूर्व प्राचार्य श्रीमती रंजना पूर्वे ने कहा कि इससे समाज के निर्माण में शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका होती है । कार्यक्रम का संचालन पीके मुकुट मणि बहन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बीके शिवप्रसाद भाई ने किया । इस मौके पर सभी शिक्षकों को सम्मान पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया ।