बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : जिले के सिनीडीह स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में विजय दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र भैया प्रदीप सोरेन जो वर्तमान में बिहार बटालियन 2 में सैनिक के रूप में सेवा दे रहे हैं , मुख्य अतिथि थे । वंदना सभा में विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने भैया प्रदीप सोरेन को अंग वस्त्र एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य दुर्गेश नंदन सिन्हा के साथ-साथ सभी छात्र – छात्राएं एवं आचार्य- दीदी जी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में प्राचार्य श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अनुशासित जीवन शैली ही वास्तव में विकास का मार्ग है। अनुशासन ही व्यक्ति को मंजिल तक पहुंचाता है, जिसका उदाहरण मेरे पूर्व-छात्र सैनिक भैया प्रदीप सोरेन हैं , उन्होंने बताया कि 1971 के युद्ध में हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान को करारी मात दी थी। वहीं 16 दिसंबर हमारा विजय दिवस है । आज का दिन भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिवस है। इसे प्रत्येक भारतीयों को याद रखना होगा। अपने संबोधन में सैनिक प्रदीप सोरेन ने कहा कि यह विद्यालय मेरे लिए अत्यंत अहम है, जिसने मुझे अनुशासन का पाठ पढ़ाया और लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता की । यहां के आचार्यों का कुशल मार्गदर्शन के परिणाम स्वरूप मुझे लक्ष्य प्राप्ति में कोई बाधा नहीं आई। उन्होंने कहा कि 2019 में द्वादश कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 2020 में मैं सैनिक सेवा के लिए चुना गया। अपने सैनिक जीवन का वर्णन करते हुए उन्होंने भैया बहनों से अपील की कि आप सभी अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करें और परिश्रम एवं अनुशासन के द्वारा उसे प्राप्त करें। विजय दिवस के अवसर पर कक्षा दशम की छात्रा तान्या सिन्हा ने एकल गीत एवं कक्षा नवम एवं दशम की छात्राओं द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य धर्मेंद्र तिवारी, मुरारी दयाल सिंह, विश्वनाथ दास , अशोक कुमार सिंह , अरविंद कुमार एवं नवल किशोर झा की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *