प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): 13 जून को कांड्रा ग्रामीण एकता विस्थापित मोर्चा द्वारा चासनाला सेल में 4 सूत्री मांग को लेकर एक आवेदन दिया गया था। जिसने कांड्रा ग्रामीणों का यह मांग था कि ग्रामीणों को रोजगार देना, 24 घंटा बिजली देना, ग्रामीणों को एग्रीमेंट के हिसाब से पानी का सुविधा देना,और कांड्रा के ग्रामीणों को जलाने के लिए कोयला का सुविधा देना। जिसको लेकर आज सभी ग्रामीण 7 दिन बाद सेल महाप्रबंधक से आवेदन को लेकर बात करने पहुंचे, जिसमे आज सेल महाप्रबंधक ने सभी ग्रामीणों से मात्र 5 मिनट बात किया। जिसमे महाप्रबंधक ने कुछ दिन सोचने का टाइम लिया और 25 जून को दिन 12 बजे कांड्रा ग्रामीण के साथ बैठ के विस्तार से बात किया जाएगा। जिसमे अगर कांड्रा ग्रामीण के लोगो को महाप्रबंधक के बात से सहमति नही हुई तो सेल का पूरा चक्का जाम किया जाएगा। मौके पर उपस्थित कांड्रा के समस्त ग्राम वासी मोजूद थे।