विजय शंकर
पटना । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद रहे सुनील कुमार मोदी के नि धन से
पूरे बिहार में शोक की लहर है । पटना पूर्वी के निवर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गहरा दुख व्यक्त किया है और कहां है उन्होंने एक सच्चा साथी खो दिया है।
उन्होंने कहा, बिहार में पशुपालन घोटाला को सार्वजनिक करने में उनका बड़ा योगदान था और इसके लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी थी । उन्होंने ट्वीट करके अपनी संवेदना जताई है।
बिहार की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति – सुमन मल्लिक
कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मल्लिक ने कहा कि श्री सुशील मोदी मृदुभाषी, जमीनी नेता और सादगी के प्रतीक थे। श्री मल्लिक ने बताया कि स्व० मोदी से उनका संबंध काफ़ी पुराना था तथा उनका निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा की उनके असामयिक निधन से व्यक्तिगत तौर पर वे काफी दुखी है।
श्री मल्लिक ने कहा की स्व० मोदी एक समर्पित जन नेता के तौर पर सदैव याद किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और संकट की इस घड़ी में उनके परिजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों को कष्ट सहन करने की शक्ति दें।