बिहार ब्यूरो 

पटना : हम के प्रदेश महासचिव प्रवक्ता रामविलास प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समान शिक्षा प्रणाली की गणना करने एवं जातीय जनगणना करने का हम पार्टी स्वागत करती है । हम पार्टी को इस बात की खुशी है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने प्रस्तावना में पहले से यह घोषणा की है कि राष्ट्रपति का बेटा हो या भंगी का संतान, सबको शिक्षा एक समान मिले ।

रामविलास प्रसाद ने कहा कि मांझी ने समान शिक्षा प्रणाली की माँग हमेसा करते रहे हैं । इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषणा की गई तो उसका लाभ बिहार के हर गरीब परिवार के बच्चों को मिलेगा । बिहार के आईएस पदाधिकारी हो या वरिष्ट पदाधिकारी के बच्चे , सरकारी विद्यालयों में पड़े तो निश्चित तौर पर सरकारी विद्यालयों का पठन-पाठन में सुधार हो जाएगा । बिहार में जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हो उसकी गणना करने हेतु सरकार द्वारा निर्देशित होने से इस दिशा में बेहतर परिणाम दिखेगा । मांझी ने जातीय जनगणना की मांग शुरू से करते रहे हैं, जिसे नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में जनगणना कराने का विचार को समर्थन को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम पार्टी के नेताओं ने धन्यवाद दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *