बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। आखिरकार पश्चिम बंगाल सहित देशभर के 5 राज्यों में चुनाव का बिगुल बज ही गया। केंद्रीय चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की। सबसे अधिक चरणों में पश्चिम बंगाल में मतदान होने वाला है। यहां 8 चरणों में वोट डाले जाएंगे। सभी राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में भी 2 मई को मतगणना होगी। यहां पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। इस दिन पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम और पूर्व तथा पश्चिम मेदिनीपुर में मतदान होंगे। दूसरे चरण में एक अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इस दिन बांकुड़ा मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना के कुछ हिस्सों में मतदान होंगे। तीसरे चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना के अन्य हिस्सों में मतदान होंगे। चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को होना है और इस चरण में भी हावड़ा के कुछ हिस्सों में, हुगली के भी बाकी बचे हिस्सों में, दक्षिण 24 परगना के अन्य हिस्सों में अलीपुरद्वार और कूचबिहार में वोटिंग होगी। पांचवें चरण में 17 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस दौरान उत्तर 24 परगना के कुछ हिस्सों में, नदिया के कुछ हिस्सों में, पूर्व बर्दवान के कुछ हिस्सों में, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में भी मतदान होंगे। छठे चरण में भी उत्तर 24 परगना, नदिया और पूर्व बर्दवान के बाकी हिस्सों में वोट डाले जाएंगे। साथ ही उत्तर दिनाजपुर में भी वोटिंग होगी। सातवें चरण में मालदा, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान, दक्षिण कोलकाता और दक्षिण दिनाजपुर में वोटिंग होनी है। आठवें और अंतिम चरण में मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और उत्तर कोलकाता में वोटिंग होगी। दो मई को मतगणना होनी है।