बंगाल के लोगों की एक ही आवाज, ‘इस बार भाजपा सरकार’
विजय शंकर
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश की पूर्व पथ मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बंगाल में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर देखकर ‘दीदी’ चुनाव के पहले ही हताश हो चुकी हैं।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि पहले चोटिल होने की नौटंकी कीं। लेकिन, ‘दीदी’ का यह नाटक पूरी तरह फ्लाॅप हो चुका है। अब देखना है कि ‘दीदी’ की नयी ड्रामेबाजी क्या होती है। लेकिन, इतना तो तय है कि भाजपा से भय कारण ‘दीदी’ में थोड़ा बदलाव जरूर आ गया है। लेकिन, यह उनकी सद्बुद्धि नहीं, दिखावा है। पहले जय श्री राम के उद्घोष से उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता था और अब खुद चंडीपाठ कर रहीं हैं। लेकिन, ‘दीदी’ अपने दिखावे से किसे धोखा देने की फिराक में हैं। जनता जनार्दन को ? या भगवान को ? भगवान सभी को पहचानते हैं और पब्लिक सभी को जानती है।
श्री यादव ने कहा कि ‘दीदी’ आपकी धोखेबाजी नहीं चलनेवाली। बंगाल के लोग कह रहे हैं, इस बार भाजपा सरकार। क्योंकि भाजपा है, तो विश्वास है।