धनबाद ब्यूरो
सोनारडीह-(धनबाद) : सोनारडीह थाना के पीछे ब्लॉक फोर बंद परियोजना के बंद पड़े खदानों के मुहांनो को कोयला तस्कर जेसीबी मशीन एवं डायनामाइट लगाकर हैवी ब्लास्टिंग कर मुहाने कर कोयला निकाल रहे हैं। धनबाद डीसी एवं एसएसपी के नेतृत्व में एसड्राइव का गठन किया गया है, साथ ही टास्क फोर्स के गठन के बाद भी जिला में राज्य की खनिज संपदा की लूट जारी है। जानकार सूत्रों के अनुसार बाघमारा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सोनारडीह ओपी में इन दिनों अवैध माइंस खोलकर कोल माफियाओं के द्वारा बीसीसीएल के अधिकारियों सीआईसीएफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से राज्य की संपत्ति को लूटा जा रहा है। रात के अंधेरे में हो या दिन उजाले में ट्रकों में लोड कर 8 से 10 ट्रक बाहर के मंडियों में जाली पेपर बनाकर बेचा जाता है ? अवैध कोयला कारोबार का फलना फुलना कहीं ना कहीं स्थानीय सोनारडीह प्रभारी , बीसीसीएल अधिकारियों पर कई सवाल खड़ा करता है।
सूत्रों की माने तो अवैध खनन कर रहे रोहित कर्मकार साथ उनके गुर्गों के बहुत ऊपर के लेवल के खादी खाकी के सहयोग से सोनारडीह ओपी क्षेत्र से प्रत्येक दिन लाखों रुपए का कोयला का तस्करी किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण अगर इसकी शिकायत करते हैं तो पुलिस और कोयला माफियाओं द्वारा उन्हें धमकाया जाता है। इसके बावजूद क्षेत्र के कोयला तस्कर अपनी सीनाजोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रत्येक दिन बाहर से बुलाए गए सैकड़ों मजदूरों को अवैध माइंस के मुहाने में भेजा जाता है और कोयला उत्खनन करा कर बोरियों में भर ट्रैक्टर के माध्यम से लोकल रोड पर पहुंचा कर ट्रक के माध्यम से बिहार यूपी के मंडियों में खपाया जा रहा है।