एक लाख गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए छह विभागों की टीम गठित
हरियाणा ब्यूरो
चंडीगढ़ : हरियाणा में सबसे गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने अति महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री “अंत्योदय परिवार उत्थान योजना” शुरू की है । पहले चरण में 1 लाख अति गरीब परिवारों की आय बढ़ाकर कम से कम एक लाख रुपए वार्षिक करने का लक्ष्य है. जिसमें से 30 हजार अति गरीब परिवारों की पहचान भी की जा चुकी है. इन परिवारों की वार्षिक आय 50 हजार रुपए से कम है. बाकी 70 हजार अति गरीब परिवारों की पहचान का काम जारी है ।
इस काम के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशासनिक सचिवों को 6 विभागों की एक संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं । इसके तहत चिन्हित अति गरीब परिवारों को उनकी पसंद के अनुसार रोजगार दिलाया जाएगा ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा है कि प्रशासनिक सचिवों की संयुक्त टीम में विकास एवं पंचायत विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग और ग्रामीण विकास विभाग से 1-1 सदस्य शामिल किया जाएगा. इस टीम में शामिल प्रत्येक विभाग को अपने विभाग की प्रमुख योजनाओं की विस्तृत सूची बनाने चाहिए ताकि चिन्हित परिवारों के सदस्यों को इनकी बारीकी से जानकारी दी जा सके । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि छह विभागों की टीम के सदस्य चिन्हित एवं सत्यापित परिवारों के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत रूप से संवाद करें. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे । ऐसे सभी परिवारों के लिए एक प्रश्नावली तैयार की जाए, जिसमें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 30 प्रमुख योजनाओं की जानकारी दर्ज हो।