धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद): ईसीएल के मुगमा कापासारा आउटसोर्सिंग से कोयला उठाव बंद कर दिए जाने तथा कोयला लोडिंग में रंगदारी वसूलने को लेकर डीओ होल्डर मुगमा काली मंदिर के समीप प्रेस वार्ता किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान डीओ धारकों ने बताया कि कापासारा आउट सोर्सिंग में रंगदारी चरम पर है। जबरन अवैध वसूली किया जा रहा है। मजदूरों का पैसा रंगदार खा रहे हैं। कापासारा आउट सोर्सिंग में जहां मजदूरों को लोडिंग करने के एवज में प्रति टन 170 से 180 रुपया दिया जाता है। वही डीओ धारकों से 330 रुपया प्रति टन वसूला जाता है। जिसका हमसब विरोध करते है। अगर रंगदारी बंद नही किया गया तो हमलोग कापासारा से कोयला उठाव बंद कर देंगे। हालांकि इस मामले में कांटा बाबू तथा डिस्पेच बाबू दोनों नकारते हुए कहां कि हमसब किसी का कांटा स्लिप व अन्य कागजात क्यों रोकेंगे।