नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

समस्तीपुर : पूसा बाजार निवासी अरूण साह के पुत्र किराना व्यवसायी प्रेम गुप्ता उर्फ मनोज गुप्ता (40) का आकस्मिक निधन दिल्ली में ईलाज के दौरान बुधवार की रात हो गई । गुरूवार दोपहर में मनोज का शव घर आते ही परिजन एवं शुभचिन्तको में कोहराम मच गया । घटना की जानकारी होते ही पूसा बाजार के व्यवसायियों में मातमी सन्नाटा पसर गया ।मनोज अपेन्डिस से पीड़ित थे, जो उनके पेट में करीब डेढ़ वर्ष पहले फट गया था । उस वक्त उन्होंने एक निजी अस्पताल में ईलाज कराया । डाॅक्टर ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी । ऑपरेशन कराने के लिए वे कुछ दिन पूर्व पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे । ऑपरेशन होने के कुछ दिन बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी । परिजन उन्हें इसके बाद पारस हॉस्पीटल ले गए। जहाँ दो दिन में काफी सुधार हुआ, लेकिन फिर तीसरे दिन दुबारा उनकी स्थिति गंभीर हो गई । तब परिजन उन्हें बेहतर ईलाज के लिए दिल्ली लेकर गए । जहाँ वे एक निजी अस्पताल में ईलाजरत थे । ईलाज के दौरान ही उनकी मौत बुधवार की रात में हो गई । उन्हें एंबुलेंस से दिल्ली से पूसा लाया गया । जहाँ परिजनों और बाजारवासियों की उपस्थिति में निकट के ही शमशान घाट पर उसकी अंत्येष्टि की गई । मनोज गुप्ता के निधन पर भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने व्यवसायी के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढ़ाढस बंधाया । उन्होंने कहा इस दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं । इस दौरान मुखिया अनिल कुमार, प्रिंस राज, अरूण शर्मा, दर्जनों व्यवसायी, प्रतिनिधि समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे । किराना व्यवसायी मनोज दो भाइयों में बड़े थे । वह अपने पीछे माता – फुलकुमारी देवी, पिता- अरूण साह,भाई – विनोद गुप्ता, पत्नी – रूबी गुप्ता और तीन बच्चे अंकित (17) ,अंकुश (15),अंकिता(12) को छोड़ गए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *