गया (श्याम किशोर)
राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा चलाए जा रहे हैं सदस्यता अभियान को सफल बनाने एवं आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर रविवार को युवा राजद के द्वारा गया शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में एक बैठक का आयोजन किया गया ।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में गुरुआ विधानसभा के राजद विधायक विनय कुमार यादव उपस्थित हुए। इस बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के जिला अध्यक्ष प्रवीण पासवान ने किया। इस बैठक के मौके पर कई नए सदस्यों को पार्टी से जोड़कर सदस्यता ग्रहण भी कराई गई ।इस मौके पर मुख्य अतिथि गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने कहा कि बीते 10 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी जिसमें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सदस्यता अभियान की शुरुआत किये थे।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा घोषणा की गई थी कि पंचायत से जिला स्तर तक सदस्यों को पार्टी से जोड़कर पार्टी को और मजबूत करें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 से 25 तक सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करना लक्ष्य है। इसी कार्यक्रम के तहत राजद के द्वारा चलाए जा रहे सदस्य्ता अभियान को लेकर युवा राजद के द्वारा पहल की गई है ।उन्होंने युवा राजद के साथियों से आग्रह करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यों को राजद परिवार से जोड़ें ताकि तेजस्वी यादव को हाथ मजबूत हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी विधान परिषद का चुनाव भी है जिसको लेकर सदस्यता अभियान में तेजी लाएं और आगे विधानसभा का चुनाव को लेकर भी राजद परिवार मजबूत हो। जिसके लिए अधिक से अधिक सदस्य बनावें।वही युवा राजद के जिला अध्यक्ष प्रवीण पासवान ने कहा कि युवा राजद के द्वारा चलाए जा रहे हैं सदस्यता अभियान के तहत जिले से लगभग दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसको लेकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ।सदस्यता अभियान में और तेजी लाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है। वहीं आगामी विधान परिषद चुनाव को देखते हुए भी नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर हम लोग युवा राजद ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाते हैं तो तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत होगा और हमारी पार्टी भी मजबूत होगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, बिरेन्द्र यादव,सुभाष यादव,विनय कुशवाहा ,राजद नेता सह घटेरा पंचायत के पूर्व मुखिया रणविजय कुमार, युवा राजद बांकेबाजार प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव के अलावे युवा राजद के सभी प्रखंड अध्यक्ष सह कार्यकर्ता उपस्थित थे।