9035 आवेदन प्राप्त हुए 3862 का हुआ निष्पादन

रांची ब्यूरो 
रांची : जिला में ‘‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 27.11.21 को आठ प्रखण्ड खलारी, लापुंग, बेड़ो, सिल्ली, ओरमांझी, अनगड़ा, नगड़ी, बुढ़मू, कुल 9 पंचायतों में शिविर लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन दिये।

आज दिनांक 27.11.21 को खलारी प्रखण्ड के खलारी पंचायत में आयोजित शिविर में 832 आवेदन प्राप्त हुए एवं 173 आवेदन का निष्पादन किया गया।

लापुंग प्रखण्ड के लतरातु पंचायत में आयोजित शिविर में 1043 आवेदन प्राप्त हुए एवं 402 आवेदन का निष्पादन किया गया।

बेड़ो प्रखण्ड के डोरंडा पंचायत में आयोजित शिविर में 853 आवेदन प्राप्त हुए एवं 590 आवेदन का निष्पादन किया गया।

सिल्ली प्रखण्ड के मुरी पश्चिमी पंचायत में आयोजित शिविर में 999 आवेदन प्राप्त हुए एवं 320 आवेदन का निष्पादन किया गया।

ओरमांझी प्रखण्ड के बारीडीह पंचायत में आयोजित शिविर में 317 आवेदन प्राप्त हुए एवं 230 आवेदन का निष्पादन किया गया।

अनगड़ा प्रखण्ड के सिरका पंचायत में 1210 आवेदन प्राप्त हुए एवं 981 आवेदन का निष्पादन किया गया और अनगड़ा पंचायत में आयोजित शिविर में 911 आवेदन प्राप्त हुए एवं 285 आवेदन का निष्पादन किया गया।

नगड़ी प्रखण्ड के बालालौंग पंचायत में आयोजित शिविर में 920 आवेदन प्राप्त हुए एवं 429 आवेदन का निष्पादन किया गया।

बुढ़मू प्रखण्ड के गुड़गाई पंचायत में आयोजित शिविर में 1219 आवेदन प्राप्त हुए एवं 415 आवेदन का निष्पादन किया गया।

‘‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम दिनांक 16.11.2021 से अब तक आयोजित शिविर में नामकुम,अनगड़ा,ओरमांझी,कांके, रातु, मांडर, चान्हो, खलारी, बुढ़मू, इटकी, बेड़ो, लापुंग, सिल्ली, बुण्डू, राहे, तमाड़, सोनाहातु, एवं नगड़ी प्रखण्डो के कुल 67671 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 47504 आवेदनों का निष्पादन किया गया।


18 प्रखण्ड के 90 पंचायतों में कुल 67671 आवेदन प्राप्त, 47504 का हुआ निष्पादन
========================

रांची में ‘‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम में अब तक 10 दिनों में कुल 67671 आवेदन हुए प्राप्त, 47504 का हुआ निष्पादन

16 नवम्बर से 27 नवम्बर तक 90 पंचायतों हुए आयोजन में ग्रामीणों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
=======================
रांची जिला में ‘‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न आठ प्रखण्डों के अलग-अलग पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया।

■ अब तक कुल 67671 प्राप्त आवेदनों में से 47504 का हुआ निष्पादन

■ 16 से 27 नवम्बर तक 90 पंचायतों में किया गया है शिविर आयोजन

‘‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम दिनांक 16.11.2021 से 27.11.2021 तक 18 प्रखण्डों के 90 पंचायतों में कुल 67671 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 47504 आवेदनों का निष्पादन किया गया।

● नामकुम प्रखण्ड में अब तक कुल 3303 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 3254 आवेदनों का निष्पादन किया गया।

● अनगड़ा में कुल 5578 आवेदन प्राप्त, 4145 निष्पादन ● ओरमांझी में कुल 3600 आवेदन प्राप्त, 2396 निष्पादन ● कांके में कुल 7017 आवेदन प्राप्त, 5496 निष्पादन ● रातु में कुल 3823 आवेदन प्राप्त, 2429 निष्पादन ● मांडर में कुल 2251 आवेदन प्राप्त, 1870 निष्पादन, ● चान्हो में कुल 4224 आवेदन प्राप्त, 2638 निष्पादन ● खलारी में कुल 3466 आवेदन प्राप्त, 2659 निष्पादन, ● बुढ़मू में कुल 2938 आवेदन प्राप्त, 1948 निष्पादन● इटकी में कुल 2023 आवेदन प्राप्त, 1967 निष्पादन ● बेड़ो में कुल 3667 आवेदन प्राप्त, 3080 निष्पादन ● लापुंग में कुल 3107 आवेदन प्राप्त, 2277 निष्पादन, ● सिल्ली में कुल 4576 आवेदन प्राप्त, 3053 निष्पादन, ● बुण्डू में कुल 2417 आवेदन प्राप्त, 1541 निष्पादन ● राहे में कुल 1504 आवेदन प्राप्त, 1311 निष्पादन ● तमाड़ में कुल 4752 आवेदन प्राप्त, 1846 निष्पादन ● सोनाहातु में कुल 3455 आवेदन प्राप्त, 2042 निष्पादन एवं ● नगड़ी प्रखण्ड में के कुल 2987 आवेदन प्राप्त किये गये तथा आवेदनों का निष्पादन किया गया।

बुंडू नगर पंचायत में 568 आवेदन प्राप्त किए गए तथा 530 का निष्पादन किया गया।

रांची नगर निगम क्षेत्र में 2415 आवेदन में से 964 का निष्पादन किया गया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *