Vijay shankar

पटना।.दानापुर कैंट के न्यू के एल पी रिक्रूटमेंट रैली मैदान में आज सेना बहाली के छठे दिन, दिनांक 28 नवंबर 23 को अग्निवीर (टेक्निकल) ट्रेड के लिए फिजिकल टेस्ट में बिहार के सात ज़िलों के लगभग 800 युवाओं ने अपने बुलन्द हौसलों के साथ सेना बहाली में अपना दमखम दिखाया।

*सुबह 03 बजे हुआ सेना बहाली का आगाज*

आज लगभग सुबह तीन बजे रेस्ट एरिया में असिस्टेंट रिकरूटिंग अधिकारी, दानापुर के द्वारा अभ्यर्थियों को जरूरी हिदायतें देने के बाद भर्ती रैली का आगाज हुआ। तमाम 07 जिलों के कैंडिडेट्स क्रमवद्ध तरीके से मार्शलिंग एरिया में पहुंचे जहाँ अभ्यर्थियों को चायन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गई।

*बारकोड रीडर एवं बायोमेट्रिक प्रणाली की मदद से अभ्यर्थियों का रैली स्थल पर वेरिफिकेशन*

मार्शलिंग एरिया से आगे बढ़ने के बाद बार कोड रीडर की मदद से अभ्यर्थियों के ऐडमिट कार्ड को स्कैन करने के बाद उन्हें बैचिंग एरिया में बैच संख्या आवंटित की जाती है। रन वेटिंग एरिया में जाने के बाद, बैच की क्रम संख्या के अनुसार उन्हें 1.6 किलो मीटर दौड़ में हिस्सा लेना होता है। इस पड़ाव को सफलता पूर्वक पार करने के बाद सफल अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत सम्पूर्ण डेटा कम्प्यूटर में दर्ज किया जाता है। तमाम सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस स्टैंड पर 9 फुट गड्ढे (9 Ft Ditch) और Zig- Zag बैलेंस की प्रक्रिया से गुजरना होता है। इन सभी टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों की लम्बाई, सीना तथा बजन का रैली स्थल पर तैनात सैन्य टीम द्वारा मूल्यांकन किया जाता है इसके उपरांत अभ्यर्थियों के तमाम दस्तवजों की गहनता से जांच की जाती है और सफल और योगय उम्मीवारों को लगभग शाम 05 बजे के बाद मेडिकल जांच हेतु मेडिकल स्लिप जारी की जाती है। अगले दिन सुबह या निर्धारित दिन को लगभग सुबह 04 बजे से सफल अभ्यर्थियों की सैन्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मेडिकल जांच प्रकिया शरू होती है।

*ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा सेना में चयन*

ऑनलाइन CEE और फिजिकल फिटनेस टेस्ट में अभ्यर्थी के प्रदर्शन के अनुसार अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन होता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे रैली स्थल पर उचित खान -पान की व्यवस्था के साथ आयें ताकि उन्हें चयन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो हालाँकि रैली स्थल पर जिला प्रशासन के सौजन्य से उचित दरों पर खान- पान की सुविधा भी उपलब्ध है।

*कल अग्निवीर (कलर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल ) के लिए होंगें फिजिकल टेस्ट*

कल दिनांक 29 नवंबर 23 को बुधवार के दिन *अग्निवीर कलर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल* ट्रेड के लिए दानापुर भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 07 जिलों के युवा न्यू के एल पी दानापुर रिक्रूटमेंट रैली मैदान में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अपने बुलंद हौसलों के साथ शामिल होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *